मुजफ्फरनगर पुलिस की निशा चौधरी ने निशानेबाजी में जीता गोल्ड, एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। शूटिंग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर जनपद और पुलिस विभाग का नाम रोशन करने वाली महिला मुख्य आरक्षी निशा चौधरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने सम्मानित किया। निशा चौधरी ने मेरठ जोन और पीएसी स्तर की प्रतियोगिताओं में कई पदक अपने नाम किए हैं।
शानदार प्रदर्शन: मेरठ जोन और पीएसी प्रतियोगिता
निशा चौधरी ने अंतरजनपदीय और पीएसी स्तर की दोनों प्रतियोगिताओं में अपनी अचूक निशानेबाजी का प्रदर्शन किया है:
1. अंतरजनपदीय मेरठ जोन (27-29 सितंबर 2025)
-
सर्वश्रेष्ठ लक्ष्यभेदी: बिग बोर थ्री पी (महिला) वर्ग में सर्वश्रेष्ठ लक्ष्यभेदी का खिताब जीता।
-
व्यक्तिगत प्रथम स्थान: बिग बोर 300 मीटर प्रोन पोजिशन और थ्री पोजिशन 300 मीटर में व्यक्तिगत प्रथम स्थान प्राप्त किया।
-
तृतीय स्थान: राइफल शूटिंग (पुरानी स्पर्धा) 100 गज में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
2. 11वीं वाहिनी पीएसी वार्षिक प्रतियोगिता (12-18 अक्टूबर 2025)
-
टीम इवेंट: टीम इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
-
व्यक्तिगत द्वितीय स्थान: थ्री पोजिशन 300 मीटर में व्यक्तिगत द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
-
व्यक्तिगत तृतीय स्थान: बिग बोर 300 मीटर प्रोन पोजिशन में व्यक्तिगत तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एसएसपी ने किया सम्मानित
गुरुवार को एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने महिला मुख्य आरक्षी निशा चौधरी को मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार परिश्रम और लगन से कार्य कर पुलिस विभाग एवं जनपद का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
