सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में हरे धनिए की मांग अचानक बढ़ जाती है. हर सब्जी का स्वाद बढ़ाने वाला यह हरा मसाला न सिर्फ रसोई की शान है बल्कि कम समय में कमाई का बेहतरीन साधन भी है. अगर नवंबर में पारंपरिक फसलों की जगह हरा धनिया उगाया जाए तो कुछ ही दिनों में अच्छी आमदनी शुरू हो सकती है. यही वजह है कि यह फसल आज के समय में किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है.
नवंबर में हरा धनिया की खेती क्यों देती है तेज कमाई
मिट्टी और मौसम का सही चयन क्यों है जरूरी
हरा धनिया की खेती शुरू करने के लिए उपजाऊ मिट्टी का चयन सबसे पहला कदम होता है. इस फसल के लिए दोमट और बलुई मिट्टी को आदर्श माना जाता है. मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए जिससे जड़ें बेहतर तरीके से विकसित हो सकें. जलवायु की बात करें तो यह फसल ठंडे मौसम में शानदार उत्पादन देती है. 20 से 25 डिग्री सेल्सियस का तापमान इसकी पत्तियों को उचित रंग सुगंध और नरमी प्रदान करता है. इसे खरीफ और रबी दोनों मौसम में उगाया जा सकता है लेकिन ठंडी जलवायु में इसकी गुणवत्ता सबसे बढ़िया मिलती है.
सही किस्म का चयन कैसे बढ़ाता है मुनाफा
हरा धनिया की खेती में किस्म का चयन उत्पादन और गुणवत्ता दोनों को प्रभावित करता है. तेज पत्ती विकास और मजबूत सुगंध के लिए सीएस 2 किस्म काफी प्रसिद्ध है. यह किस्म बंपर उत्पादन देती है और बाजार में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. एक हेक्टेयर क्षेत्र में सीएस 2 किस्म से लगभग 1350 किलोग्राम हरी पत्तियां प्राप्त की जा सकती हैं. इस किस्म की सबसे खास बात यह है कि इसे कई बार काटा जा सकता है और हर कटिंग में इसकी सुगंध और गुणवत्ता बनी रहती है. इससे लगातार आय की संभावना बढ़ जाती है.
खेती की तैयारी कैसे करें
हरा धनिया लगाने से पहले खेत को भुरभुरा और समतल बनाना चाहिए. मिट्टी में जैविक खाद मिलाने से इसकी उर्वरता और पानी धारण क्षमता दोनों बढ़ती हैं. इससे पौधों का विकास तेजी से होता है और पत्तियां अधिक हरी और सुगंधित बनती हैं. बीज बोने से पहले हल्की सिंचाई कर मिट्टी को नम बनाना लाभदायक होता है जिससे अंकुरण अच्छा होता है और फसल तेजी से बढ़ती है.
हरा धनिया क्यों है कम समय में अधिक कमाई का जरिया
हरा धनिया एक ऐसी फसल है जिसकी मांग पूरे साल बनी रहती है लेकिन सर्दियों के महीनों में इसकी खपत कई गुना बढ़ जाती है. कम समय में तैयार होने वाली यह फसल उन लोगों के लिए आदर्श है जो तेजी से कमाई शुरू करना चाहते हैं. इसकी सुगंध बाजारों होटलों और घरों में हर जगह उपयोग की जाती है जिससे इसका भाव स्थिर रहता है. एक ही खेत से बार बार कटाई करने की क्षमता इसे और अधिक फायदेमंद बनाती है.
नवंबर में हरा धनिया की खेती करना एक समझदारी भरा निर्णय साबित हो सकता है. सही किस्म उपजाऊ मिट्टी और ठंडा मौसम मिलकर कुछ ही दिनों में बेहतरीन उत्पादन और शानदार कमाई प्रदान करते हैं. कम लागत में तेज मुनाफा चाहने वालों के लिए यह फसल एक सुनहरा अवसर है.
