14 नवंबर के बाद विजय उत्सव की तैयारी : इंटरनेट पर छाया पीएम मोदी की 'भविष्यवाणी' का वीडियो
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर आए रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि महागठबंधन को झटका लगने जा रहा है।
बिहार चुनाव पर पीएम मोदी का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी चर्चित हो रहा है। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''एनडीए अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के लिए तैयार है- ठीक वैसी ही जैसी प्रधानमंत्री ने भविष्यवाणी की थी।'' इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'जंगलराज वालों' के पास वह सब कुछ है, जो नौकरी और निवेश दोनों के लिए खतरा है।
ये (राजद समर्थक) खुली घोषणा कर रहे हैं कि 'भैया की सरकार' आएगी तो कट्टा, दोनाली और फिरौती, यही सब चलेगा। लेकिन बिहार में 'कट्टा सरकार' नहीं चाहिए। पीएम मोदी ने पहले चरण के मतदान को लेकर कहा कि बिहार में अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ है। पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह दिखाता है कि एनडीए सरकार की वापसी का मोर्चा खुद बिहार की जनता ने संभाल लिया है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोट डाले गए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 64 फीसद से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि दूसरे चरण में 68 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
