बिहार मॉडल की राह पर हरियाणा: लाडो लक्ष्मी योजना में बड़ा बदलाव, अब 2 किस्तों में मिलेगा सालाना 25,200 रुपये
Haryana News: हरियाणा सरकार महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना में बड़ा बदलाव करने जा रही है। बिहार में एनडीए की जीत में महिलाओं की भूमिका और उन्हें दी गई आर्थिक सहायता को देखते हुए हरियाणा भी अब उसी तर्ज पर कदम बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। बिहार की तरह महिलाओं को मोटी किश्तों में राशि देने की दिशा में राज्य सरकार गंभीर है।
लाडो लक्ष्मी योजना का नया स्वरूप तैयार
महिलाओं को समय पर मिली राहत बनी जीत की ताकत
बिहार में चुनाव से पहले महिला रोजगार योजना के तहत 25 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये दिए गए थे। इस राशि को किश्तों में खातों में भेजा गया, जिससे महिलाओं के बीच एनडीए के लिए भारी समर्थन उत्पन्न हुआ। हरियाणा में भी इसी मॉडल को दोहराने पर विचार चल रहा है।
हरियाणा में नई किस्त प्रणाली का प्रस्ताव
राज्य सरकार के अनुसार अब महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये भेजने की बजाय प्रति छह माह 12,600 रुपये एकमुश्त भेजने की योजना तैयार की जा रही है। इससे महिलाओं को बड़ी राशि एक बार में मिलेगी, जिसे वे रोजगार, व्यवसाय या अन्य जरूरी कार्यों में बेहतर उपयोग कर सकेंगी। सालाना यह राशि 25,200 रुपये बनती है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए संकेत
हिसार में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट संकेत दिया कि सरकार भविष्य में लाडो लक्ष्मी की राशि साल में दो बार देने की नीति लागू कर सकती है। इस पर अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
लाडो लक्ष्मी योजना का पहला चरण शुरू
यह योजना नवंबर महीने से शुरू हुई है। पहले चरण में ऐसे परिवारों की 23 से 60 वर्ष आयु की महिलाओं को लाभ मिल रहा है, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है। अब तक करीब छह लाख महिलाओं के खाते में 2100-2100 रुपये जमा किए जा चुके हैं।
पंजीकरण तेजी से जारी
राज्य में लगभग 20 लाख महिलाएं ऐसी पाई गई हैं, जो एक लाख वार्षिक आय से कम वाले परिवारों से हैं। सभी के खातों में 2100 रुपये भेजे जाने हैं। पूरे राज्य में कुल 45 लाख महिलाएं हैं, जिनके लिए चरणबद्ध योजना तैयार की जा रही है।
योजना का भविष्य: आय वर्ग बढ़ेगा
सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले चरणों में 1 लाख 80 हजार और 3 लाख वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाओं को भी योजना में शामिल किया जाए। इससे योजना का दायरा काफी बड़ा हो जाएगा।
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का दिखा असर
हरियाणा सरकार इस बात को समझ चुकी है कि बिहार में महिलाओं ने एनडीए को निर्णायक समर्थन दिया। 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता ने महिलाओं का विश्वास काफी हद तक जीता। यही मॉडल अब हरियाणा में लागू करने की योजना बन रही है।
बजट और राष्ट्रीय कनेक्शन
हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना का वार्षिक बजट लगभग 5,000 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने इस योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया था। इस दौरान देशभर की 75 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये हस्तांतरित किए गए थे, जो इस प्रयास को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देता है।
