मेरठ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
मेरठ। थाना सरधना पुलिस व सर्विलांस सेल टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया गया है। अवैध शस्त्र फैक्ट्री से भारी मात्रा में निर्मित/अर्धनिर्मित असलहों व उपकरणों सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।
इस दौरान मौके से भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित तमंचे(असलाह) एवं अवैध असहलों को बनाने में प्रयुक्त उपकरणों की बरामदगी की गई। एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया है जिसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम जान मोहम्मद उर्फ जानू पुत्र हाशिम निवासी ग्राम नवाबगढी थाना सरधना और आस मोहम्मद उर्फ आशू पुत्र रशीद निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना है। आरोपियों के पास से 09 तमंचे 315 बोर (अर्धनिर्मित), 4 तंमचे 315 बोर (निर्मित), 01 पोना 12 बोर, 01 तंमचा 12 बोर और असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
