सहारनपुर: लंबित मांगों को लेकर लेखपाल संघ का धरना, SDM को सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर नारेबाजी कर धरना दिया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपकर उनका समाधान कराये जाने की मांग की।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ से जुड़े लेखपाल सदर तहसील में एकत्र हुए जहां उन्होंने लेखपाल संवर्ग की विभिन्न समस्याओ व मांगों पर कार्रवाई न किए जाने पर आक्रोश्या व्यक्त किया। लेखपालांे का कहना था कि विगत् 09 वर्ष से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने, प्रारम्भिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी भत्ता 100 से बढाकर 1000 रूपये करने, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता /मोटर साइकिल भत्ता अनुमन्य करने, विशेष वेतन भत्ता 100 रूपये से बढ़ा कर 2500 रूपये प्रतिमाह करने आदि मूल मांगे सैकड़ों पत्राचार एवं परिषद व शासन स्तर पर विभागीय सहमति के बावजूद यथावत बनी हुई है।
उनका कहना था कि 3000 लेखपाल अपने परिवार से 500 से 1000 किमी दूर भय एवं तनाव के मध्य नौकरी कर रहे हैं। उनका कहना था कि अन्तर्मण्डलीय स्थानान्तरण हेतु निर्गत शासनादेश 23 अगस्त 2018 के अनुसार अन्तर्मण्डलीय स्थानान्तरण हेतु आनलाईन आवेदन परिषद ने मंगा लिए है, किन्तु स्थानान्तरण सूची आज तक जारी नहीं की गयी, जबकि अन्य विभागों के हजारों कर्मचारियों के स्थानान्तरण हो चुके है।
उनका कहना था कि विगत् 2 जुलाई व 3 सितम्बर को दिये गये निर्देश के बावजूद राजस्व निरीक्षक पदों पर पदोन्नति हेतु चयन वर्ष 2025-26 की डीपीसी अभी तक नहीं हो सकी है। ज्ञापन देने वालो में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष नीरज कुमार पुंडीर, सचिव चौ.चैन सिंह, प्रदीप कुमार गुप्ता, अखिल कुमार, रवि सैनी, सुनील कुमार, श्रीमती स्वाति आदि मौजूद रहे।
