फिजिक्स टीचर निकला गांजा तस्कर: प्रतापगढ़ में 2 करोड़ का गांजा जब्त, मां बोली- बड़े बेटे ने फंसाया
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ फिजिक्स पढ़ाने वाला एक टीचर गांजा तस्करी के धंधे में लिप्त पाया गया। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके पास से बोरियों में भरा करीब 2 करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया है।
गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए इस शख्स की पहचान सबित के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सबित पहले एक शिक्षक था, जो छात्रों को फिजिक्स पढ़ाता था, लेकिन अब वह अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का हिस्सा बन गया था।
पुलिस ने जब सबित को पकड़ा तो उसके पास से बोरियों में भरकर रखा गया भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 2 करोड़ रुपये आँकी जा रही है। पुलिस गांजे और सबित को हिरासत में लेकर आगे की जांच कर रही है।
मां ने लगाया फंसाने का आरोप
गिरफ्तारी के बाद सबित की माँ ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दावा किया कि उनके बड़े बेटे ने सबित को इस धंधे में फंसा दिया है। उनका कहना है कि सबित निर्दोष है और वह केवल अपने बड़े भाई के बहकावे में आया है।
हालांकि, पुलिस ने तस्करी के साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की है और अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
