मुजफ़्फरनगर–भोपा मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, परिवारों में कोहराम
मोरना/मुजफ़्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा मार्ग पर सिद्धबली फैक्ट्री के सामने शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूटी पर सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक अस्पताल में उपचार के दौरान जिंदगी की जंग हार गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि अभय उर्फ़ सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल विक्की को जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मच गया।
मृतक विक्की के परिवार में पिता प्रमोद, माता सुनीता, बहनें पिंकी व निक्की और एक दिव्यांग भाई प्रिंस हैं। पिता प्रमोद आठ बीघा भूमि पर खेती करते हैं। मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। वार्ड सभासद अंकुर सहरावत, पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार समेत कई लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया।
वहीं, रहमतपुर निवासी अभय उर्फ़ सोनू की मौत से पूरा गाँव शोक में डूब गया। वह एसडी डिग्री कॉलेज में बीए का छात्र था और Blinkit में पार्ट-टाइम काम करता था। उसके पिता अरविंद, माता गीता और छोटी बहन दीपाली का रो-रोकर बुरा हाल है। अभय परिवार का इकलौता पुत्र था।
थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
