Sambhal News: संभल के थाना नखासा क्षेत्र के गांव रंपुरा जट स्थित गोया वर्ल्ड स्कूल के छात्रों को बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का मौका मिला। इस विशेष कार्यक्रम के लिए उन्हें औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया था।
छात्रों ने राष्ट्रपति को भेंट की अपनी बनाई पेंटिंग्स
स्कूल के डायरेक्टर आकाश गर्ग के अनुसार, कक्षा छह की तन्वी, कक्षा सात की वर्शल गुमान और फारिहा, तथा कक्षा आठ के यश ने राष्ट्रपति को अपनी बनाई पेंटिंग्स भेंट कीं। इनमें भगवान राम की पेंटिंग भी शामिल थी। राष्ट्रपति मुर्मू ने इन कलाकृतियों की सराहना करते हुए बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
राष्ट्रपति ने पूछे सवाल
मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छात्रों से कई प्रश्न पूछे। विद्यार्थियों ने बिना झिझक और पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दिए, जिससे राष्ट्रपति खुश नजर आईं। यह बातचीत बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक पल साबित हुई।
राष्ट्रपति भवन का भ्रमण
मुलाकात के बाद छात्रों ने राष्ट्रपति भवन का भ्रमण भी किया और वहां की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व की चीजें देखीं। स्कूल लौटने पर बच्चों ने अपने साथियों और शिक्षकों के साथ राष्ट्रपति के साथ बिताए पलों को उत्साहित होकर साझा किया।