सुबह चार बजे खेत में घात लगाकर हमला: सैमला गांव में महिला पर साजिशन वार, जमीन विवाद की कड़ी भी सामने आई
Sambhal News: शनिवार तड़के संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के सैमला गांव में एक महिला पर घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया गया। सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच नौबत सिंह की पत्नी सर्वेश देवी घर के पीछे स्थित खेत में पशुओं के लिए चारा डालने गई थीं। तभी दो अज्ञात हमलावरों ने महिला को पीछे से दबोचा और मुंह पर कपड़ा सुंघाकर बेहोश कर दिया। बेहोशी के बाद आरोपी उन्हें पास के गन्ने के खेत में ले गए।
धारदार हथियार से हमला कर घायल किया, कुंडल भी लूटे
पीड़िता के पति सरकारी शिक्षक, घर में चल रहा है पुराना विवाद
पीड़िता के पति नौबत सिंह सरकारी शिक्षक हैं और इन दिनों सुल्तानगढ़ में उनकी ड्यूटी है। नौबत के पिता नेमचंद्र दिव्यांग हैं जिनकी देखभाल के लिए सर्वेश देवी गांव में ही रहती हैं। पति छुट्टियों में ही गांव आते हैं। घटना के समय भी नौबत सिंह अपनी ड्यूटी पर थे और सूचना मिलते ही तुरंत गांव पहुंचे।
जमीन बंटवारे को लेकर परिवार में कलह, पहले भी मिली थी धमकी
नौबत सिंह के अनुसार, उनके ससुर ने दूसरी शादी कर ली थी और इसी के बाद से जमीन के बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि उनके सौतेले सालों ने एक महीने पहले जान से मारने की धमकी दी थी। इस विवाद को देखते हुए हमले के पीछे व्यक्तिगत रंजिश की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि नौबत ने फिलहाल पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और प्राथमिकता अपनी पत्नी के इलाज को बताया है।
पुलिस ने जांच शुरू की, पर घटना संदिग्ध बताई
गुन्नौर के थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिल गई है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि महिला के परिवार में लंबे समय से विवाद चला आ रहा है और प्रारंभिक नजर में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही शिकायत मिलेगी, मामले की पूरी जांच की जाएगी और वास्तविक स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
