गाजियाबाद में मुठभेड़, दस हजारी बदमाश ‘ददा’ गोली लगने से घायल, साथी फरार
गाजियाबाद। शनिवार देर शाम तितावी थाना क्षेत्र अमीन नगर पुलिया के पास उस समय गोलियों की आवाज़ गूंज उठी जब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर दो युवक आते दिखे। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो दोनों ने भागने का प्रयास किया और खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।
घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके से एक देसी तमंचा, कारतूस और संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार घायल इरशाद उर्फ ददा दस हजार रुपये का इनामी बदमाश है और उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में ट्रांसफार्मर चोरी समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह एक संगठित गिरोह का सदस्य है, जिसके छह सदस्यों को पुलिस हाल ही में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इरशाद इस मामले में वांछित चल रहा था।
सीओ फुगाना रूपाली राव ने बताया कि 15 नवंबर को अमीन नगर पुलिया पर चेकिंग के दौरान स्प्लेंडर बाइक सवार दो युवकों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश घायल हुआ, जिसकी पहचान इरशाद उर्फ ददा के रूप में हुई है। उसके पास से देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया। बरामद बाइक भी चोरी की पाई गई है।
फरार आरोपी अलीशेर की तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है। घायल आरोपी के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
