दिल्ली ब्लास्ट के बाद जिले में हाई-अलर्ट ऑपरेशन: शहर के 50 प्वाइंटों पर भारी पुलिस चेकिंग, एसपी सिटी ने खुद संभाली कमान
Moradabad News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद जिले में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क मोड पर आ गई हैं। खुफिया विभाग ने संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर बढ़ा दी है, वहीं पुलिस ने शहर के भीतर और बाहरी हिस्सों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। शनिवार देर शाम पुलिस ने एक साथ 50 से ज्यादा प्वाइंटों पर संदिग्ध वाहनों और यात्रियों की गहन तलाशी शुरू की। सभी स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और हर छोटे-बड़े वाहन को रोककर जांच की गई।
एसपी सिटी खुद पहुंचे चेकिंग प्वाइंटों पर
कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
चेकिंग के बाद एसपी सिटी ने कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च निकाला। इसका उद्देश्य लोगों में भरोसा बढ़ाना और यह संदेश देना था कि जिले में सुरक्षा की कोई कमी नहीं रहेगी। फ्लैग मार्च के दौरान प्रमुख रास्तों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में भी सघन चेकिंग जारी रहेगी ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।
