मेरठ में वायु गुणवत्ता गंभीर, AQI 398 पहुंचा; ठंड और स्मॉग ने बढ़ाई परेशानी
मेरठ। मेरठ में आज शनिवार को सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 398 दर्ज किया गया है। जो कि खतरनाक श्रेणी में है। मेरठ में सर्दी, नमी और स्मॉग के कारण वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। पूरे एनसीआर में पिछले 20 दिन से हवा की गुणवत्ता बिगड़ी हुई है।
मेरठ शहर में स्मॉग और तापमान में गिरावट के बीच हवा बेहद खराब होती जा रही है। शनिवार की सुबह दिन निकलते ही एयर क्वालिटी इंडेक्स 398 दर्ज किया गया। दोपहर तक भी एक्यूआई का लेवल नीचे नहीं आया।
मेरठ सहित पूरे एनसीआर में हवा की सेहत खराब
पिछले लगभग 20 दिनों से मेरठ सहित एनसीआर में हवा की सेहत खराब है। हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है। जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। गंदगी से भरी हवा के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जबकि प्रदूषण रोकने के इंतजाम भी प्रभावी नहीं दिख रहे हैं।
सर्दी और नमी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
शुक्रवार को दिनभर सर्द हवाएं चलती रहीं और मौसम में नमी बनी रही, जिससे ठंड का अहसास और अधिक बढ़ गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ. सूरज देव के अनुसार रात का तापमान लगातार सामान्य से नीचे जा रहा है। आने वाले दिनों में सर्द मौसम और ज्यादा बढ़ेगा।
