“रेगिस्तान में ‘हिमपात’ जैसा अहसास: राजस्थान में पारा 5° से नीचे, शीतलहर ने कई जिलों को जमा दिया”
Rajasthan News: उत्तर भारत की पहाड़ियों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में ठंड का असर तेजी से बढ़ा दिया है। कई जिलों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4.8°C दर्ज होने के बाद यह इस सीजन का सबसे ठंडा दिन बन गया।
फतेहपुर में पारा 4.8-सीकर,झुंझुनूं में भी सर्दी का प्रकोप
शनिवार को राजस्थान के कई हिस्सों में पारा अचानक लुढ़क गया। फतेहपुर, सीकर और अलवर में इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। बर्फीली हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में 5-7 डिग्री तक गिरावट देखी जा रही है।
नागौर समेत 12 जिलों में सर्दी चरम पर, सुबह की ठिठुरन बढ़ी
राजस्थान के अनेक शहरों में शीतलहर का असर तेज बना हुआ है। नागौर का तापमान 5.8°C तक गिर गया। बीकानेर, दौसा, सिरोही, करौली और चूरू सहित कई शहरों में शनिवार की सुबह खासा कड़ाके की रही। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।
राज्य के अन्य शहरों का तापमान-बाड़मेर 15°,जयपुर 12.6° तक लुढ़का
राजस्थान के प्रमुख शहरों में भी ठंड का प्रकोप महसूस किया गया। अजमेर 10.5°, भीलवाड़ा 11.6°, वनस्थली 8.3°, अलवर 8.5°, और जयपुर 12.6°C दर्ज किए गए। उधर बाड़मेर, जैसलमेर और फलोदी जैसे गर्म क्षेत्रों में भी तापमान 15-16°C तक पहुंच गया। इससे साफ है कि प्रदेश का मौसम एक साथ सर्दी की गिरफ्त में आ रहा है।
नवंबर के अंत में बारिश की संभावना-ठंड और बढ़ सकती है
सब-हेडिंग: 21 से 27 नवंबर के बीच हल्की बारिश से तापमान में और तेजी से गिरावट की आशंका
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजस्थान में 21 से 27 नवंबर के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। अगर बारिश होती है तो तापमान और गिर जाएगा और प्रदेश में शीतलहर का दायरा और मजबूत होगा।
