सागर में रॉटवीलर का कहर: पड़ोसी के कुत्ते ने छह साल के बच्चे को नोंचा, सिर में 22 टांके, ICU में जिंदगी-मौत की जंग
Madhya Padesh News: मध्य प्रदेश के सागर में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पड़ोसी के पालतू रॉटवीलर ने 6 साल के मासूम पर अचानक हमला कर दिया। बच्चे के सिर पर 22 टांके आए हैं और उसे गंभीर हालत में ICU में भर्ती कराया गया है। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
कुत्ते की आक्रामकता पहले भी चर्चा में
डेढ़ घंटे की सर्जरी ने बचाई बच्चे की जान
हमले के दौरान बच्चे की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और उसे किसी तरह कुत्ते से छुड़ाया। बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डेढ़ घंटे चली सर्जरी के बाद उसकी हालत को स्थिर किया जा सका। पिता ने बताया कि बेटे को लहूलुहान देखकर वे खुद सदमे में चले गए थे।
पुलिस की कार्रवाई शुरू
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने श्वान मालिक राहुल बेन के खिलाफ लापरवाही और जान जोखिम में डालने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। यह भी सामने आया है कि उक्त रॉटवीलर अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर चुका है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस नस्ल को पालना कानूनी है या नहीं।
शहर में बढ़ते कुत्तों के आतंक की तस्वीर
सागर शहर में पालतू एवं आवारा कुत्तों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल में रोज 10–12 मरीज कुत्तों के काटने के मामलों में पहुंच रहे हैं, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। हाल ही में विट्ठलनगर क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
रॉटवीलर पर प्रतिबंध की स्थिति अस्पष्ट-प्रशासन ले रहा जानकारी
कैंट थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि श्वान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई दर्ज कर ली गई है। रॉटवीलर नस्ल पर प्रतिबंध है या नहीं, इस संबंध में भी विभागीय जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि आगे आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
