पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। शुरुआती रुझानों में जेडीयू (JDU) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है, जबकि आरजेडी और बीजेपी दोनों को झटका लगा है। कई राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत इस बार अधर में लटकी दिखाई दे रही है।
दानापुर से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पीछे चल रहे हैं। इसी तरह सिवान से बीजेपी के ही मंगल पांडेय को भी शुरुआती राउंड्स में पिछड़ते हुए देखा गया है। महुआ से आरजेडी प्रत्याशी तेज प्रताप यादव भी बुरी तरह पीछे चल रहे हैं। मोकामा में भी आरजेडी को झटका लगा है, जहां से पार्टी की उम्मीदवार वीणा देवी हार के कगार पर नजर आ रही हैं। वहीं, जन सुराज की ओर से अस्थावां सीट पर उतरी आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह भी पीछे चल रही हैं। चनपटिया से मनीष कश्यप पिछड़ रहे हैं, जबकि लखीसराय से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा भी रुझानों में पीछे हैं। हालांकि ये आंकड़े शुरुआती हैं और तस्वीर अभी पूरी तरह साफ नहीं हुई है, लेकिन रुझानों से इतना जरूर साफ है कि इस बार बिहार की राजनीति में कुछ नया ‘खेला’ जरूर हो गया है।