मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र के सुशांत सिटी सेक्टर-3 में देर रात छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद के दौरान जमकर फायरिंग हुई। जानकारी के अनुसार, किराए के फ्लैट में रहने वाले कुछ छात्रों के बीच मार्केट में सामान खरीदने को लेकर कहासुनी हुई, जो आगे बढ़कर दोनों पक्षों के बीच मारपीट में बदल गई।
अरोप है कि एक पक्ष ने बाहर से अपने साथियों को बुला लिया और विरोधी पक्ष पर करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज़ से कॉलोनी में अफरातफरी और दहशत का माहौल बन गया। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग भी की, लेकिन हमलावर कॉलोनी की दीवार फांदकर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर परतापुर थाना पुलिस रातभर आरोपियों की तलाश में लगी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह पुलिस टीम ने सुशांत सिटी कॉलोनी के मैनेजर से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।