मेरठ में पीईटी 2025 परीक्षा दो पालियों में आयोजित, डीएम ने दिए सख्त दिशा-निर्देश

मेरठ। जिलाधिकारी डॉ. वी. के. सिंह ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 की तैयारियों को लेकर सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मेरठ में यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केंद्रों में पानी और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस को भी परीक्षा के दौरान जाम की स्थिति रोकने के लिए सतर्क रहने को कहा गया। परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से निर्देशिका का पूर्ण अध्ययन कर उसकी शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने को कहा। परीक्षा कक्ष में लगे सभी इंविजिलेटरों को भी पूरी तरह प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि परीक्षा की संवेदनशीलता, शुद्धता और पारदर्शिता बनी रहे। परीक्षा केंद्रों पर सभी कर्मियों का आईकार्ड लगाना अनिवार्य होगा और अवांछित व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा की पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। परीक्षा के दौरान मोबाइल, कैलकुलेटर, हाथ घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से लेकर समाप्ति तक केंद्र पर उपस्थित रहेंगे और नकलरहित, पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करेंगे।
इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेन्द्र मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य अधिकारी, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।