शामली में डीएम की अध्यक्षता में मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर बैठक

शामली। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के निर्धारण को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मुजफ्फरनगर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई को पुलिस द्वारा गोली मारने के मामले में जाँच समिति गठित, 3 दिन में होगा फैसला
डीएम ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में मतदेय स्थलों का पुनर्गठन किया जा रहा है। जिन भवनों की स्थिति जर्जर है, बाढ़ से क्षतिग्रस्त हैं या अन्य अपरिहार्य कारणों से उपयुक्त नहीं हैं, उनके स्थान पर नए मतदेय स्थल निर्धारित किए जाएंगे। बैठक में पूर्व में स्थापित मतदेय स्थलों की सूची तथा प्रस्तावित परिवर्तनों की सूची सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।
मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, शहर में पैथोलॉजी सेंटर बिना लाइसेंस सील
जिलाधिकारी ने बताया कि यदि किसी राजनीतिक दल को किसी मतदेय स्थल में परिवर्तन संबंधी सुझाव देना है तो वे 4 सितम्बर तक जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। बताया कि मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1668 मतदाता और कुल 6 मतदेय स्थल हैं। वहीं मेरठ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 9467 मतदाता हैं। अब तक यहां 13 मतदेय स्थल थे, जिनमें 3 और जोड़े जाने का प्रस्ताव है। इस प्रकार कुल मतदेय स्थल की संख्या 16 हो जाएगी। इस अवसर पर एडीएम सत्येन्द्र सिंह, एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन मौजूद रहे।