मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में गोकशी का वांछित बदमाश घायल, 19 मुकदमों में था फरार
20.png)
मेरठ। लोहियानगर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गोकशी के मामले में वांछित कुख्यात बदमाश एहसान को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एहसान के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने घेराबंदी की, तो एहसान ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इनके पास से एक देसी तमंचा (315 बोर),एक जिंदा कारतूस,एक खोखा कारतूस बरामद हुआ?
एहसान के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, बीएनएस, और भादवि की धाराओं में कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं। ये मुकदमे मेरठ, हापुड़ और शामली के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वह हाल ही में थाना लोहियानगर में दर्ज गोकशी के केस में फरार चल रहा था।
यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश पुलिस की सक्रियता और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का उदाहरण है। प्रशासन अब आरोपी के आपराधिक नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुट गया है।