मेरठ: अपर जिला न्यायाधीश रमेश कुशवाहा ने वन स्टॉप सेंटर, मेडिकल का औचक निरीक्षण किया
मेरठ। आज अपर जिला न्यायाधीश रमेश कुशवाहा द्वारा वन स्टॉप सेंटर, मेडिकल मेरठ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा केंद्र के समस्त रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। अवलोकन करते समय महिला होमगार्ड को दिशा निर्देश दिए गए कि आप केंद्र पर उपस्थित होने वाले प्रत्येक व्यक्ति की एंट्री करवाए चाहें कोई भी अधिकारी क्यों न हो। केंद्र पर उपस्थित स्टाफ नर्स को निर्देश दिए गए कि मेडिकल स्टॉक में अगर सामान की आवश्यकता है तो एक पत्र लिखकर अपने अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर करवा कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रस्तुत किया जाए। निरीक्षण के दौरान केंद्र के समस्त कक्षो की व्यवस्था को देखा गया। अपर जिला न्यायाधीश द्वारा 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत केंद्र के समस्त कर्मचारियों के साथ बाल विवाह के खिलाफ उपस्थित कर्मचारियों के साथ शपथ ली गई। इसे मौके पर खुशबु शर्मा प्रभारी वन स्टॉप सेंटर/ जिला मिशन कॉर्डिनेटर, पूजा रानी वर्मा, अजय कुमारी गुंजल, सुधा रानी, प्रीति, सविता, मंजू आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
