मेरठ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान जारी, ग्रामीण इलाकों में दी गई ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव की जानकारी
18.png)
मेरठ। मेरठ में साइबर अपराधों से बचाव के लिए जनपद पुलिस ने जोरदार तरीके से साइबर जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत साइबर अपराधों से बचाव लिए आज थाना इंचौली क्षेत्र में बना इंटर कालेज,ग्राम मसूरी तिराहा, कस्बा इंचौली में अभियान चलाया। थाना फलावदा क्षेत्र में ग्राम गडीना पंचायत भवन, सरकारी विद्यालय साइबर जागरूकता अभियान चला।

थाना लोहियानगर क्षेत्र में ग्राम अल्लीपुर ग्राम पंचायत, ग्राम बजौट ग्राम पंचायत भवन, कांच का पुल और थाना मेडिकल कॉलेज क्षेत्र के इनॉक्स मॉल के इनॉक्स थियेटर में लोगों के लिए साइबर हेल्पडेस्क के बारे में जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन कार्यक्रमों में लोगों को साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, ट्रेडिंग फ्रॉड, न्यूड विडियों कॉल फ्रॉड, एटीएम चेजिंग, फेक वेबसाइट, फेक कॉल सेंटर, बैंकिंग धोखाधड़ी, सोशल मीडिया पर ठगी इत्यादि के प्रति सतर्क रहने हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रमों के दौरान जनता को यह बताया गया कि किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या संदेश के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत अथवा बैंकिंग जानकारी साझा न करें, तथा यदि कोई साइबर अपराध घटित हो तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) अथवा नंबर 1930 पर संपर्क करें।