दिल्ली कार ब्लास्ट में मेरठ के मोहसिन की मौत, परिवार में कोहराम, कहानी कलेजा चीर देगी
मेरठ। दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट में मेरठ के मोहसिन (35) की मौत हो गई। मोहसिन ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनका परिवार अब गम और सदमे में है और सरकार से आर्थिक मदद की मांग कर रहा है।
शाम छह बजे उन्होंने पत्नी को कॉल कर बताया था कि जाम लग गया है और 9 बजे तक घर लौटेंगे। जब वो समय पर घर नहीं पहुंचे, तो पत्नी ने लगातार कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कॉल नहीं लग रही थी। तभी ब्लास्ट की खबरें आईं और परिवार में हड़कंप मच गया।
मोहसिन के भाई वसीम ने बताया, "मैं नोएडा गया हुआ था। रात 11:30 बजे के करीब एलएनजेपी गया। दो-तीन घंटे तक भटका, किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। फिर किसी ने कहा मोर्चरी जाकर देखो। वहां जाकर मैंने उन्हें पहचाना।"
मोहसिन की मां संजीदा रोते हुए पूछती रही, "मेरे बेटे की क्या गलती थी? वह मेहनत करके ई-रिक्शा चला रहा था। इंसानियत के दुश्मनों ने सब तबाह कर दिया।"
मोहसिन की बहू सुल्ताना ने छोटे बेटे नदीम को देर रात फोन कर बताया कि भाई का फोन नहीं उठ रहा और वहीं बम ब्लास्ट हुआ है। पुलिस ने बाद में पुष्टि की कि मोहसिन ब्लास्ट में शहीद हो गए।
