मेरठ। शुक्रवार 29 अगस्त को हाकी के जादूगर स्व0 मेजर ध्यानचन्द का जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा। शुक्रवार से 31 अगस्त तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम मेरठ में होगा प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी मेरठ मंडल जितेन्द्र यादव ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 खेल भवन लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय मेरठ द्वारा हाकी के विश्व प्रसिद्ध जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस (29 अगस्त) को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाये जाने के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त 2025 को प्रातः 09 बजे से सांय 04.00 बजे तक 14 वर्षीय बालकों की हाकी प्रतियोगिता, 30 अगस्त 2025 को प्रातः 09 बजे से सांय 04 बजे तक जूनियर वुशू बालक प्रतियोगिता, दिनांक 31 अगस्त 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक जूनियर जूडो बालक प्रतियोगिता तथा प्रातः 06.00 बजे संडे ऑन साईकिल (स्वास्थ्य हेतु) प्रतियोगिताओ का आयोजन क्षेत्रीय खेल कार्यालय कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम मेरठ में किया जा रहा है।