मेरठ में SIR अभियान के तहत विशेष मतदान केंद्र कैंप, मतदाता नामावलियों में सुधार के लिए अवसर
मेरठ। मेरठ जिले में एसआईआर अभियान के तहत विशेष तारीख पर मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाए गए। इस अभियान की कमान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 वीके सिंह के हाथ में रही। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को आलेख्य रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावलियां मतदेय स्थलों पर अधिकारियों एवं बूथ लेविल अधिकारियों के पास अवलोकन के लिये उपलब्ध है। आयोग द्वारा तीन विशेष अभियान की तिथियां यथा दिनांक 18 जनवरी 2026 (रविवार), 31 जनवरी 2026 (शनिवार), 01 फरवरी 2026 (रविवार) निर्धारित की गयी हैं। उक्त विशेष अभियान की तिथियों में पदाभिहीत अधिकारी मतदान केन्द्र पर एवं बूथ लेविल अधिकारी मतदेय स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगें। पदाभिहीत अधिकारी एवं बूथ लेविल अधिकारी की शत-प्रतिशत उपस्थिति का निरीक्षण जनपद स्तर पर अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ ये सुनिश्चित करेंगे कि विशेष अभियान की तिथियों (शनिवार एवं रविवार) को सम्बन्धित स्कूल/कालेज/व्यवसायिक संस्थान खुले रहे एवं बूथ लेविल अधिकारियों/पदाभिहीत अधिकारियों के बैठने हेतु पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर उपलब्ध रहे।
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा दिये निर्देशो के क्रम में दिनांक 06 जनवरी 2026 को आलेख्य रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों को प्रत्येक बूथ पर बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से 04ः30 बजे तक पढ़कर सुनाये जाने हेतु समय निर्धारित किया है। विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 06 जनवरी, 2026 (मंगलवार) से 06 फरवरी 2026 (शुक्रवार) तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी तथा उनका निस्तारण दिनांक 27 फरवरी 2026 (शुक्रवार) तक किये जाने हेतु आयोग द्वारा समय-सारणी निर्धारित की गयी है-
निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी 2026 (मंगलवार), दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 06 जनवरी, 2026 (मंगलवार) से 06 फरवरी 2026 (शुक्रवार), सूचना चरण (निर्गमन, सुनवाई एवं सत्यापन) गणन प्रपत्रों पर निर्णय तथा दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण यह कार्य ई०आर०ओ0 द्वारा समवर्ती रूप से किया जाना है दिनांक 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) से 27 फरवरी 2026 (शुक्रवार), निर्वाचक नामावलियो के स्वास्थ्य मापदंडों की जांच एवं अन्तिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति प्राप्त करना 03 मार्च 2026 (मंगलवार) तक, निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 06 मार्च 2026 (शुक्रवार)।
आयोग द्वारा दावे और आपत्तिया प्राप्त करने की उपरोक्त अवधि के दौरान जो मतदाता अर्हं हो रहे हो, तो ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 (भरकर), मतदाता सूची से नाम अपमार्जित कराने हेतु फार्म-7 एवं निर्वाचक नामावली की प्रविष्टि में संशोधन करने/मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन करने/निवास परिवर्तन के संबंध में फार्म-8 भरकर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में या संबंधित मतदान केन्द्र पर यूथ लेविल अधिकारी को जमा करा सकता है। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में पंजीकरण कराने, विलोपन तथा किसी भी प्रकार की प्रविष्टि में संशोधन इत्यादि के लिये ऑनलाईन माध्यम से मा० आयोग की वेबसाईट https://voters.eci.gov.in एवं Voter Help Line app के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
