मेरठ। मेरठ में रालोद का मंडलीय सम्मेलन 11 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। मंडलीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रालोद कार्यकर्ता और पदाधिकारी रणनीति के तहत जुट गए हैं। रालोद ने इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लेते हुए जिले से 70 बसों का लक्ष्य रखा है। आसपास के जिलों से भी कार्यकर्ताओं को पहुंचने के लिए कहा गया है। इसको लेकर रणनीति बनाई गई है।
मंडल अध्यक्ष इंदरवीर भाटी ने कहा है कि मंडलीय सम्मेलन में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। इसमें राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, चंदन चौहान सहित राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें और सम्मेलन को सफल बनाएं।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने की और संचालन मेरठ प्रभारी एवं क्षेत्रीय महासचिव गौरव जिटोली ने किया। मतलूब गौड़ ने कहा कि मुस्लिम समाज ने हमेशा चौधरी जयंत सिंह पर भरोसा किया है और इस बार भी बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय सम्मेलन में शामिल होगा।
रालोद मीडिया प्रभारी सुनील रोहटा ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा से बसों का प्रबंध किया जाएगा। “आज से पदाधिकारी गांव-गांव जाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे ताकि सम्मेलन को एक बड़ी सफलता बनाया जा सके। रालोद अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी ने मंडलीय सम्मेलन को गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में सभी की भागीदारी जरूरी है। मेरठ प्रभारी गौरव जिटोली ने भरोसा जताया कि रालोद में हर वर्ग का हित सुरक्षित है। इस सम्मेलन में सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे।