सरधना मेला: एसपी देहात बोले- भीड़ नियंत्रण और महिला सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं
मेरठ। सरधना में लगने वाले मेला का एसपी देहात अभिजीत कुमार ने निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान एसपी देहात के साथ सीओ सरधना,एलआईयू एवं थाना प्रभारी सरधना भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण द्वारा मेले में लगाए गए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम), पुलिस सहायता केन्द्र, चिकित्सा शिविर, यातायात व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान भीड़ नियंत्रण, महिला सुरक्षा, साफ-सफाई, अग्निशमन व्यवस्था, बिजली व्यवस्था एवं आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएँ एवं पेयजल की उपलब्धता का जायजा लिया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए तथा मेले में मौजूद प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था हर स्तर पर चाक-चौबंद रखी जाए, किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी या भीड़भाड़ की स्थिति न उत्पन्न होने पाए तथा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
