मेरठ में ई-रिक्शा चोर गिरफ़्तार, चोरी की ई-रिक्शा बरामद
मेरठ। मेरठ में ई रिक्शा चोरों का आतंक है। एसएसपी के निर्देश पर सभी थानों ने ई रिक्शा चोरों के खिलाफ अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतगर्त थाना नौचंदी ने एक ई रिक्शा चोर को चोरी की ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया है।
7 नवंबर को रामानन्द पुत्र स्व0 धर्म सिंह निवासी मकान नं0 355/8, सैक्टर 8, शास्त्री नगर ने थाना नौचन्दी में तहरीर दी थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के बाहर से ई-रिक्शा मिनी मैट्रो चोरी कर ली थी। थाने में दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 391/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। इसी के साथ कई अन्य थानों पर भी ई रिक्शा चोरी की वारदातें हुई थीं।
इस पर एसएसपी विपिन ताडा ने चोरी की ई-रिक्शा की बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दिशा-निर्देश दिए। सभी सीओ और थानाध्यक्षों ने अपने क्षेत्र में अभियान चलाया। जिस पर सीओ सिविल लाईन के पर्यवेक्षण में थाना नौचंदी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रब्बिल परवाना पुत्र मौ0 नसीर, ग्राम पुरा बहादुर पिहानी रोड, थाना कोतवाली देहात, हरदोई, हाल पता जाकिर कालोनी, थाना लोहिया नगर को तिंरगा गेट से चोरी की ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी इससे पहले भी कई बार चोरी की वारदातों में शामिल रहा है।
