सिर्फ 10 रुपये की बात और उड़ गए 55 हजार! मुरादाबाद में पोस्ट ऑफिस बनकर साइबर ठगों ने डॉक्टर को बनाया शिकार
Moradabad News: मुरादाबाद जिले में साइबर अपराधियों ने ठगी का एक नया तरीका इजाद कर लिया है। अब ये ठग खुद को पोस्ट ऑफिस या कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताकर लोगों को फोन करते हैं और कहते हैं कि उनके भेजे गए पार्सल या कोरियर की फीस में कुछ रुपये कम हैं। इस छोटे बहाने से ये ठग लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।
डॉक्टर से ठगे 55 हजार रुपये
लिंक भेजकर बनाया जाल
ठग ने डॉक्टर को बताया कि अगर वे तुरंत दस रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर देंगे तो कोरियर तुरंत पहुंच जाएगा। उसने उन्हें एक लिंक भेजा, जिसमें इंडिया पोस्ट का लोगो और नाम देखकर डॉक्टर को भरोसा हो गया। डॉक्टर ने जैसे ही लिंक खोलकर ओटीपी साझा किया, खाते से 55 हजार रुपये उड़ गए।
दो और मामले आए सामने
डॉक्टर ने जब बैंक और पोस्ट ऑफिस से संपर्क किया तो सच्चाई सामने आई - यह एक साइबर ठगी थी। पिछले एक महीने में मुरादाबाद में ऐसे दो मामले दर्ज किए जा चुके हैं। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि यह ठगी का नया तरीका है, और पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है।
