शामली। थानाभवन पुलिस की साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदक द्वारा गलती से दूसरे खाते में भेजी गई 4,00,000 रुपये की पूरी राशि वापस कराई।
पुलिस अधीक्षक शामली एन पी सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक शामली संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी थानाभवन जितेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में साइबर सेल की टीम ने तत्काल बैंक से पत्राचार किया और राशि आवेदक के खाते में शत-प्रतिशत वापस कराई।
राशि वापस होने के बाद आवेदक ने पुलिस अधीक्षक शामली और साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया।
थानाभवन पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की गलत ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या साइबर संबंधित समस्या होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि शीघ्र वैधानिक कार्रवाई की जा सके।
धनराशि वापस कराने में शामिल टीम में क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत, निरीक्षक अपराध प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक राहुल कादयान, कांस्टेबल अमरजीत सिंह और हेड कांस्टेबल जोगेन्द्र सिंह शामिल थे।
