शामली। थाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 11 चोरी की गई मोटर साइकिलें और उनके पार्टस बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी अमित पुत्र सुरेशपाल निवासी ग्राम कांजरहेडी थाना बाबरी जनपद शामली है। आरोपी के कब्जे से एक चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्लस नंबर UP19D1341 बरामद हुई। पूछताछ में अमित ने बताया कि उसने खेडीकरमू की ओर जाने वाले रास्ते में झाड़ियों और पेड़ों के नीचे अन्य सात चोरी की मोटर साइकिलें और तीन पार्टस व नंबर प्लेटें छुपा रखी थीं। इनमें से पांच मोटर साइकिलें पहले से दर्ज मामलों से संबंधित हैं, जबकि शेष की जानकारी जुटाई जा रही है।
अमित ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह और उसका साथी अरुण भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मैरिज होम से मोटर साइकिल चोरी करते थे और इन्हें सस्ते दामों में बेचते थे।
बरामद मोटर साइकिलों में हीरो स्प्लेंडर प्लस, टीवीएस स्पोर्ट्स, टीवीएस अपाचे, पेशन प्रो, प्लेटिना और एचएफ डिलक्स शामिल हैं।
अमित पर पहले से भी दस मामले दर्ज हैं, जिनमें मोटर साइकिल चोरी, आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट शामिल हैं।
गिरफ्तारी में थाना कोतवाली की टीम में प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार शर्मा, उप निरीक्षक बाबूराम, उप निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल जोगेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अंकित मावी और कांस्टेबल शादाब शामिल थे।
थाना कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सभी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और बरामद मोटर साइकिलों को संबंधित थानों में सुरक्षित रखा गया है।
