संत रविदास जयंती पर मेरठ रेंज में कड़े सुरक्षा इंतजाम, 3 कंपनी PAC सहित भारी पुलिस बल तैनात
मेरठ। सन्त रविदास जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं मेरठ रेंज में पुलिस इंतजाम काफी सख्त किए गए हैं।
कानून व्यवस्था के दृष्टिगत परिक्षेत्र के जनपदो में *02 अपर पुलिस अधीक्षक, 18 सीओ, 50 निरीक्षक, 326 उ0नि0, 286 मु0आ0, 378 आरक्षी, 265 हो0गार्ड/पीआरडी एवं 03 कम्पनी पीएसी* की ड्यूटी लगाई गई है।
रेंज में शोभायात्राओं की संख्या-53 है। जिसमें मेरठ में 27, बुलन्दशहर में 06, बागपत में 18 व जनपद हापुड़ में 02 शोभायात्रा निकाली जाएगी।
मार्ग में पडने वाले संवेदनशील स्थानों की संख्या-16 है। जिसमें जनपद मेरठ में 4, बुलन्दशहर में 06, बागपत में 01 व जनपद हापुड़ में 05 चिन्हित किये है।
भण्डारा/प्रसाद वितरण कार्यक्रमों की संख्या 85 है। जिसमें मेरठ में 35, बुलन्दशहर में 14, बागपत में 28 व जनपद हापुड़ में 08 कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
रेंज की सभी जनपदीय पुलिस द्वारा पीस कमेटी/ धर्म गुरू/ शांति समिति/ संभ्रान्त व्यक्ति/ आयोजको तथा नगर निगम, बिजली विभाग, पीडब्लयूडी, परिवहन विभाग, रेलवे विभाग आदि के साथ 91 गोष्ठियां आयोजित कर ली गई हैं।
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि संत रविदास जयंती का पर्व 1 फरवरी 2026 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर रेंज के समस्त जनपद प्रभारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक एवं प्रभावी निर्देश निर्गत किए गए हैं। इस क्रम में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
शोभायात्राओं एवं कार्यक्रम स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए ।
संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए तथा लगातार भ्रमणशील ड्यूटी कराई जाए।
आयोजकों से निरंतर संपर्क रखते हुए तय समय, मार्ग एवं कार्यक्रमों का कड़ाई से पालन कराया जाए।
यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने हेतु प्रभावी ट्रैफिक प्लान लागू किया जाए, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पीएसी/क्यूआरटी को रिजर्व में रखते हुए आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
समस्त जनपदों मे सोशल मीडिया सेल को सक्रिय व सतर्क कर दिया जाए नकारात्मक व विद्वेषपूर्ण पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेकर अपेक्षित विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी समय से पूर्व ब्रीफ होकर अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित रहें।
शोभायात्रा मार्गों, कार्यक्रम स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में निरंतर पैदल गश्त एवं मोबाइल पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए।
संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की प्रभावी निगरानी रखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।
महिला, बुजुर्ग एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा किसी भी घटना की सूचना पर त्वरित रिस्पॉन्स सुनिश्चित किया जाए।
डीआईजी मेरठ रेंज ने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी क्षेत्र में स्वयं भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का सतत निरीक्षण करें तथा किसी भी समस्या की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दें। संत रविदास जयंती के सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए जाए।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru

टिप्पणियां