नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने आज सुबह को एक सूचना के आधार पर वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की 14 मोटरसाइकिल व 1 ऑटो बरामद किया गया है। इन बदमाशों ने एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-63 पुलिस ने आज सुबह को
लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना की सहायता से वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 अभियुक्त राजू सक्सेना उर्फ टीटू पुत्र हीरालाल, विपिन पुत्र मोहर सिंह, अभिषेक पुत्र राजेश, पवन पुत्र जंगवीर, सुन्दरम पुत्र जगदीश तथा समीर अंसारी पुत्र सगीर अंसारी को जे ब्लाक सर्विस रोड़ ग्रीन बेल्ट से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 14 मोटरसाइकिल और एक ऑटो रिक्शा पुलिस ने बरामद किया है।
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वे दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र से मोटरसाइकिल व ऑटो चोरी करके इन्हें विभिन्न जगहों पार्किंग, रोड़ के किनारे या ग्रीन बेल्ट आदि जगहों पर खड़ी कर देते है तथा बदल-बदलकर इन मोटरसाइकिलों से मोबाइल फोन भी छिनते है। ये लोग इन मोटरसाइकिल को भी कम कीमतों पर राह चलते लोगो को बेच देते हैं । उन्होंने बताया कि यह बदमाश रेकी करके वाहन चोरी करते हैं। इन बदमाशों ने वाहन चोरी की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।
टिप्पणियां