नशे के खिलाफ एसपी सिटी की मुहिम: इस्कॉन के साथ मिलकर युवाओं को अध्यात्म से जोड़ने की अनोखी पहल

कटघर क्षेत्र में तैयार होगी नशे के सौदागरों की सूची

अध्यात्म के सहारे युवाओं में जागेगी नई सोच
एसपी सिटी ने बताया कि इस मुहिम में इस्कॉन जैसे धार्मिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। इन संस्थाओं की मदद से युवाओं को आध्यात्मिक मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि वे नशे से दूर रहकर जीवन में सकारात्मक दिशा पकड़ सकें। इस्कॉन संस्था द्वारा गली-मोहल्लों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को नशे के सामाजिक और पारिवारिक दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाएगा। उद्देश्य केवल अपराध कम करना नहीं, बल्कि समाज में नई चेतना और आत्मसंयम की भावना जगाना है।
नशा मुक्त समाज बनाने को पुलिस ने अपनाई नई रणनीति
एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस का लक्ष्य केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं, बल्कि समाज को नशे के जाल से मुक्त कर एक सुरक्षित माहौल बनाना है। इसके लिए पुलिस ने शाम के समय शराब की दुकानों, होटलों और ठेलों के आसपास गश्त बढ़ाने का फैसला किया है। साथ ही, सार्वजनिक स्थानों, गलियों और चौराहों पर चार से अधिक लोगों के समूह में मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की गहन चेकिंग की जाएगी। अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक क्षेत्र में नशे से जुड़ी गतिविधियों का पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता।
पुलिस और समाज के संयुक्त प्रयास से बदलेंगे हालात
इस पहल के माध्यम से पुलिस न केवल अपराध पर नियंत्रण चाहती है बल्कि समाज में सुधार की भी दिशा में कदम बढ़ा रही है। एसपी सिटी का कहना है कि जब तक युवा नशे से मुक्त नहीं होंगे, तब तक समाज की प्रगति अधूरी रहेगी। इसलिए पुलिस, समाज और धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से इस अभियान को स्थायी रूप से चलाने की योजना बनाई जा रही है। उद्देश्य है कि कटघर ही नहीं, पूरे जिले में नशा मुक्त वातावरण स्थापित हो सके।
