सहारनपुर। देश में दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक आदिवासी वर्गों पर लगातार बढ़ रहे अत्याचारों व शोषण के विरोध भीम आर्मी जय भीम संगठन के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल के नेतृत्व में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
भीम आर्मी जय भीम संगठन से जुड़े कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे और दलित, पिछड़े व अल्पंसख्यक पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। मंजीत सिंह नौटियाल ने सुप्रीम कोर्ट के न्याय प्रधान चीफ जस्टिस (सीजेआई) पर जूता फेंकने वाले पर कठोर से कठोर कर सख्त सजा दिलाने, हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी की साजिशन हत्या व इसमें सभी साजिशकर्ता अधिकारियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई कर सख्त सजा दिलाने, ग्वालियर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अनिल मिश्रा नाम के व्यक्ति द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर मुकदमा पंजीकृत कर रासुका के तहत कठोर कार्रवाई करने, लखनऊ में दलित छात्रा का गैंगरेप करने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई कर सख्त सजा दिलाने, रायबरेली में दलित का रेप कर हत्या करने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने तथा संभल में दलित व्यक्ति की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।
इसके अलावा हरियाणा जिला हिसार में मिर्चपुर कांड में दलितों को पलायन करने वाले एवं उनके घरों को जलाने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालो में भीम आर्मी जय भीम संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।