सहारनपुर। सहारनपुर सहकारी गन्ना विकास समिति की सामान्य निकाय की बैठक में प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार ही किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कार्रवाई अमल में लाने का निर्णय लिया गया।
सहारनपुर सहकारी गन्ना विकास समिति के सभागार में चेयरमैन मनोज पुंडीर की अध्यक्षता में आयोजित सामान्य निकाय की बैठक में समिति क्षेत्र की चीनी मिलों बिडवी, शेरमऊ, गागनौली, गागलहेड़ी, देवबंद व सरसावा के प्रधान प्रबंधक गन्ना ने प्रतिभाग करते हुए अपनी चीनी मिल से संबंधित मांग पत्र समिति के कार्यो के संबंध में अवगत कराया। बैठक में बिडवी, शेरमऊ, गागनौली, गागलहेड़ी, देवबंद व सरसावा के प्रधान प्रबंधक गन्ना द्वारा अपनी मिल क्षेत्र के किसानों को दी जा रही सुविधाओं व किये जा रहे विकास कार्यो के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में समिति सदस्यों ने चीनी मिल के प्रतिनिधियो से समय से किए जाने की मांग रखी। समिति की बैठक का संचालन सचिव अजित कुमार सिंह ने किया। बैठक में चौ.बिट्टू नम्बरदार, डायरेक्टर वेदपाल, उदल सिंह, संगीत सिंह, अजय कुमार, सुधीर मुखिया रतनाखेड़ी, मांगेराम, अनूप सिंह बिडवी, मगन प्रधान आदि सैंकड़ों गन्ना किसान मौजूद रहे।