सहारनपुर। कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर कांग्रेस सांसद काजी इमरान मसूद, जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा एवं महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी के संयुक्त नेतृत्व में निकाली जाने वाली ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ बाईक रैली को पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत लगाकर निकलने से रोक तो नहीं दिया, लेकिन कांग्रेसजनों को जहां-जहां रोका गया वहीं कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन करते हुए देश में हो रही वोट चोरी का विरोध किया।
गौरतलब रहे कि कांग्रेस की वोट चोर रैली को रोकने के लिए गत् रात्रि से ही पुलिस प्रशासन ने कांग्रेसी नेताओं के घरों पर पहुंचकर उन्हें हाउस अरेस्ट करना शुरू कर दिया था। कांग्रेस सांसद काजी इमरान मसूद को उनके अंबाला रोड स्थित निवास पर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा को गांव बेहड़ा संदल सिंह स्थित उनके निवास पर, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी व पूर्व विधायक मसूद अख्तर, विधायक शाहनवाज खान को उनके आवासों पर हाउस अरेस्ट कर लिया। सुबह होते ही इसकी सूचना मिलते ही इन सभी नेताओं के निवास स्थानों पर कांग्रेसजनों का जुटना शुरू हो गया। एमएलसी शाहनवाज खान किसी तरह संसद इमरान मसूद के निवास पर पहुंचने में कामयाब हो गए।
इसी कड़ी में रेलवे कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष वरुण शर्मा, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, सुखविंदर कौर, अक्षय चौधरी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा आदि के साथ सैकड़ों कांग्रेसजन एकत्रित हुए, तो पुलिस ने उन्हें मंडी समिति रोड जाने से रोकने के लिए उनसे हाथापाई की और उन्हें जाने नहीं दिया। महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने जब कांग्रेसजनों के साथ अपने घर से निकलने की कोशिश की तो वहां भी उनकी पुलिस के साथ झड़प हुई और पुलिस उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर सदर कोतवाली ले गई। डिटेंड किए गए सभी कांग्रेस जनों को दोपहर दो बजे के बाद छोड़ा गया।
इस अवसर पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हम संविधान के रखवाले हैं। हमने संविधान की रक्षा की कसम खाई है और हम कानून का पालन करते हुए गांधीवादी अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए अपना आंदोलन जारी रखेंगे और इस विरोध प्रदर्शन का अधिकार हमें हमारा संविधान देता है। इमरान मसूद ने कहा कि भले ही हमें आज रैली नहीं निकलने दी गई, पर हमारा यह संघर्ष देश के वोटरों का अधिकार और देश के संविधान की सुरक्षा सुनिश्चित होने तक जारी रहेगा । काजी इमरान मसूद ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।