मुजफ्फरनगर: खुब्बापुर में चोरों ने ट्रांसफार्मर से 400 मीटर विद्युत लाइन उड़ाई, किसानों की सिंचाई ठप
मुजफ्फरनगर। शनिवार देर रात चोरों ने खुब्बापुर गांव के जंगल में बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए करीब 400 मीटर विद्युत लाइन चोरी कर ली। अज्ञात चोरों ने ट्यूबवेलों से जुड़े ट्रांसफार्मर से विभिन्न दिशाओं में गई बिजली लाइनों को काटकर छोटे-छोटे टुकड़े किए। इनमें से लोहे का तार निकालकर गन्ने के खेतों में फेंक […]
मुजफ्फरनगर। शनिवार देर रात चोरों ने खुब्बापुर गांव के जंगल में बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए करीब 400 मीटर विद्युत लाइन चोरी कर ली। अज्ञात चोरों ने ट्यूबवेलों से जुड़े ट्रांसफार्मर से विभिन्न दिशाओं में गई बिजली लाइनों को काटकर छोटे-छोटे टुकड़े किए। इनमें से लोहे का तार निकालकर गन्ने के खेतों में फेंक दिया और एल्युमिनियम तार समेटकर फरार हो गए।
रविवार सुबह जब किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए पहुंचे तो उन्होंने ट्रांसफार्मर से खंभों तक की लाइन गायब देखी और हक्का-बक्का रह गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। खेतों व चकरोड से तार के कटे टुकड़े भी बरामद हुए।
मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती रैली का तीसरा दिन, 896 युवाओं ने दिखाया जोश
बताया गया कि इस ट्रांसफार्मर से पांच किसानों — समुद्र सेन पुत्र जग्गा, सलेकचंद पुत्र आसाराम, बिसंबर पुत्र हुकम सिंह, रमेश पुत्र सरजीत (सभी खुब्बापुर निवासी) और विनेश पुत्र जगदीश (निवासी मुबारिकपुर) के ट्यूबवेलों को बिजली आपूर्ति होती थी। हाल ही में खराब ट्रांसफार्मर बदलकर नया लगाया गया था ताकि किसानों को सिंचाई में दिक्कत न हो, लेकिन अब चोरी से उनकी फसलें खतरे में पड़ गई हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि शाम 4 बजे के बाद बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है और किसान जंगल की ओर नहीं जाते, इसी का फायदा उठाकर चोरों ने रातभर चोरी की। थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !