मेरठ में छात्रा से फिल्म देखने का ऑफर, अभद्र टिप्पणी करने वाला अधेड़ गिरफ्तार
मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने एक छात्रा से अश्लील टिप्पणी की और उसे फिल्म दिखाने का ऑफर दिया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड: पति के बाद जेठ और ससुर भी गिरफ्तार, परिजनों […]
मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने एक छात्रा से अश्लील टिप्पणी की और उसे फिल्म दिखाने का ऑफर दिया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता, जो भावनपुर क्षेत्र की निवासी है, हुसैनी चौक अब्दुल्लापुर से मिनी मेट्रो में सवार होकर साकेत जा रही थी। छात्रा ने बताया कि मिनी मेट्रो में मौजूद अधेड़ रफीक पुत्र हकीम, निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर, थाना भावनपुर, मेरठ, ने अभद्र और गंदे कमेंट्स किए।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
इतना ही नहीं, आरोपी ने छात्रा को कहा कि “मेरे साथ फिल्म देखने चलो”, और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो जान से मार देगा।
दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ा, न्यूनतम 1 से अधिकतम 4 रुपये तक की बढ़ोतरी
पीड़िता की तहरीर पर थाना भावनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अभद्रता, धमकी और यौन उत्पीड़न जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !