सहारनपुर में मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार, अवैध असलाह और चोरी का सामान बरामद

सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ट्रांसफार्मर चोरी के मुकदमें में वांछित तीन अंतर्राज्जीय शातिर चोरों को घायलवस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध असलाह, घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार, एक फर्जी नम्बर प्लेट व ट्रांसफार्मर चोरी करने के उपरकरण बरामद किए है।
पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली देहात व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम रामनगर से शेखपुरा की तरफ जाने वाली रोड पर टपरी बायपास वाली पुलिया पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रहे थी।

तभी ग्राम रामनगर की तरफ से शेखपुरा जाने वाली रोड पर एक स्विफट कार आती दिखायी दी। एसपी सिटी ने बताया कि संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर कार को रुकने का ईशारा किया गया। तभी अचानक कार सवार संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर ग्राम मुबारिकपुर जाने वाली रोड कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों ने कार रोककर खेतो की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम को अपने नजदीक आता देख बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस टीम पर जाने से मारने की नियत से फायिरंग की गयी।
पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशो के पैर में गोली लगने से घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया। एक अन्य बदमाश अंधेरे व खेतो का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाशों की पहचान मुजम्मिल पुत्र मोहब्बत निवासी मसावी, थाना भवन, शामली, सरफराज उर्फ सोनू पुत्र स्व गुलाम मौहम्मद निवासी ग्राम जौला, थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर व राजू उर्फ राजीव पुत्र दरियाव सिंह ग्राम हीण्ड, थाना भवन, शामली के रुप में हुई। घायल तीनो बदमाशों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से 03 तमंचे .315 बोर, 03 खोखा, 08 जिंदा कारतूस .315 बोर, घटना में प्रयुक्त 01 स्विफट कार, 01 फर्जी नम्बर प्लेट, ट्रासंफार्मर चोरी करने के उपकरण बरामद किए है। एसपी सिटी व्योम बिंदल न बताया कि बदमाशों के विरुद्ध उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा के थानों पर दो-दो दर्जन से अधिक चोरी, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों में मुकदमें पंजीकृत है।