सहारनपुर में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में भीषण आग, साढ़े तीन लाख का माल राख

सहारनपुर (पुवांरका)। लखनौती खुर्द में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से करीब साढ़े तीन लाख रुपये का कपड़ा व सामान जलकर राख हो गया। आसपास के दुकानदारों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। दुकानदार ने त्योहारी सीजन के चलते एक दिन पहले ही दुकान में सामान डाला था।

सहारनपुर जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के जनता रोड पर लखनौती खुर्द में दतौली मुगल निवासी अंकुश कुमार की सेवन अक्स मिनि मॉल नाम से रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है।अंकुश सुबह दुकान खोलकर किसी काम से घर चला गया था। दुकान में शीशे का दरवाजा भी लॉक था। पड़ोसी दुकानदार मोहसिन सलमानी ने दुकान से धुआं निकलता देख अंकुश कुमार को सूचना दी। करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से दुकान में रखे कपड़े व सामान जलकर बर्बाद हो गए।
दुकान मालिक अंकुश का कहना है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए एक दिन पहले ही 40 हजार रुपये के कपड़े लेकर आया था वह भी आग में जल गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जाना रहा है। दुकानदार के अनुसार उसका लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।