सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि जनता की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराना हमारा कर्तव्य है, इसलिए जनता की समस्याओं का संबंधित अधिकारी से मिलकर त्वरित समाधान कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।
शमीम अहमद आज यहां गोटेशाह की चुंगी पर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सभी पदाधिकारियों को गरीब, मजदूरों और किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने का आदेश दिया है। जिसका अनुपालन करते हुए जनसमस्याओं का समाधान कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग रालोद से जुड़ने का काम करें, ताकि जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत किया जा सके। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष साजिद अली, इमरान सिद्दकी, इमरान पहलवान, शमशुद्दीन उर्फ भूरा, तहसीन सिद्दकी, मारूफ, मौ.समी, सितारा बेगम, मौ.राशिद, मौ.जमशेद, मुन्ना, फाहरुख अंसारी, मुरसलीन अंसारी, मुदस्सिर मलिक, नफीस मलिक, राव इमरान खान, निजाम व शोएब आदि उपस्थित रहे।