सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने बाईक चोरी की घटना का खुलासा कर तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाईक व अवैध तमंचा कारतूस बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना बिहारीगढ़ प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 11 नवम्बर को वादी सरफराज पुत्र सत्तार निवासी ग्राम जहानपुर थाना बिहारीगढ की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ उसकी बाईक सतपुरा पुल के पास से चोरी करने के सम्बन्ध में थाना बिहारीगढ़ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसके अलावा विगत् एक दिसम्बर को वादी सचिन पुत्र कबूल निवासी ग्राम सतपुरा थाना बिहारीगढ ने भी बाईक चोरी होने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया था।
श्री सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक हवन सिंह तथा मोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाईक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तोता टाण्डा पुल के कोने से तीन आरोपियों अनिल पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी लखनौती थाना कोतवाली देहात, राजा पुत्र नाथी व वीरेन्द्र उर्फ राजा पुत्र सुरेश निवासीगण ग्राम नौगावा थाना मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की बाईक व अवैध तमंचा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।