सहारनपुर: थाना सदर बाजार पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 2 लाख रुपये बरामद किए

सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने गाड़ी से रूपये चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये 2,00,000 रूपये बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् एक सितम्बर को वादी सूरज कुमार पुत्र नीरज कुमार निवासी दलबीर नगर कुटानी रोड पानीपत हरियाणा की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वादी की गाड़ी से दो लाख रुपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
श्री देव ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने न्यू पैरामउंट कालोनी से दो शातिर चोरों मारूफ पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम सिरसली थाना बड़गांव व महताब पुत्र फत्तू निवासी ग्राम खजूरवाला थाना नागल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से गाड़ी से चोरी किये गये 2,00,000 रूपये बरामद कर लिये। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग रात्रि में चोरी करने के इरादे से सड़को के किनारे खड़ी गाड़ियों के आस-पास घूमते रहते है। मौका मिलने पर चोरी कर लेते है। दो दिन पहले रात्रि में दिल्ली रोड से मवीकलां के पास आईसर कैन्टर गाड़ी से यह रूपये चोरी कर लिये थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।