नोएडा। शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर सेक्टर-45 निवासी एक युवक से 26 लाख 11 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर अपराध थाना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़कर नवंबर 2024 में ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने विभिन्न बैंक खातों में जमा 6 लाख 34 हजार रुपये फ्रीज किया हैं।
खतौली में नाबालिग के साथ यौन शोषण, जबरन विवाह और नवजात की बिक्री का दिल दहला देने वाला मामला
जानकारी के अनुसार सेक्टर-45 निवासी अनामी पांडेय ने 13 जनवरी को साइबर अपराध थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया था कि नवंबर 2024 में कुछ लोगों ने उन्हें व्हाट्सऐप ग्रुप पर जोड़कर शेयर बाजार में निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। पीड़ित ने धीरे-धीरे करके जालसाजों के बैंक खातों में 26 लाख 11 हजार 727 रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये वापस मांगे तो जालसाजों ने उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया और संपर्क तोड़ लिया। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
मुज़फ्फरनगर में किसान से वसूली करने गई टीम तो कर दी हाथापाई, ऋण जमा करने से मामला हुआ शांत
साइबर सेल की डीसीपी प्रीति यादव ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने जलवायु विहार स्टेडियम रोड से चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान गाजियाबाद के जय भारत एंकलेव निवासी कुलदीप, गाजियाबाद के गांव कैलाश नगर निवासी शादाब हुसैन, गाजियाबाद के रजापुर निवासी साहिल और गाजियाबाद के प्रेम नगर निवासी खुशी मोहम्मद के रूप में हुई है। खुशी मोहम्मद मूलरूप से जिला बदायूं का रहने वाला है।
मंसूरपुर के खानूपुर में मंदिर की जगह पर रहेगी यथा स्थिति, सिविल जज ने दिए आदेश
पूछताछ के दौरान आरोपी कुलदीप गिरी ने बताया कि उसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर निवेश के नाम पर एपीके फाइल भेजकर शिकायतकर्ता के मोबाइल का एक्सिस ले लिया था। पुलिस ने जालसाजों के विभिन्न बैंक खातों में 6 लाख 34 हजार 831 रुपये फ्री भी कराए हैं। आरोपियों से सात मोबाइल, तीन सिम कार्ड, पांच डेबिट कार्ड, एक चेकबुक, पैनकार्ड की पांच फोटोकॉपी बरामद हुई। जालसाजों के बैंक खातों से संबंधित एनसीआरपी पर कुल 14 शिकायतें दर्ज हैं। इनमें तमिलनाडू में दो, उत्तर प्रदेश में एक, पश्चिम बंगाल में पांच, दिल्ली में दो, गोवा में एक, जम्मू कश्मीर में एक, कर्नाटक में एक और तेलंगाना में एक शिकायत दर्ज है।