सर्दियों में करें खास बागवानी, हल्की धूप में तेजी से बढ़ेगा आपका गार्डन, खूबसूरती और खुशबू से भर देगा पूरा घर
सर्दियों का मौसम वैसे भी ताजगी भर देने वाला होता है और अगर इस मौसम में आपके घर का गार्डन भी सुगंध से महक उठे तो बात ही अलग हो जाती है। आज हम बात कर रहे हैं सफेद गुलाब की जो न सिर्फ खूबसूरत होता है बल्कि कम देखभाल में भी तेजी से बढ़ता है। सर्दियों में इसे लगाना सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि यह मौसम इसके लिए बिल्कुल परफेक्ट होता है।
सर्दियों में क्यों बढ़ता है सफेद गुलाब का जादू
सफेद गुलाब लगाने के लिए सही जगह
अगर आप घर पर सफेद गुलाब लगाना चाहते हैं तो हल्की धूप वाली जगह सबसे उत्तम रहती है। इस पर तेज धूप की उतनी जरूरत नहीं होती जितनी अन्य रंगों वाले गुलाबों को होती है। इसे आप आसानी से बालकनी टेरेस या घर के बाहर आधी धूप वाली जगह पर लगा सकते हैं। पौधा लगाने से पहले मिट्टी में कम्पोस्ट मिलाएं और शुरुआत में थोड़ा पानी दें ताकि जड़ें अच्छी तरह जम सकें।
सफेद गुलाब की आसान देखभाल
सफेद गुलाब को ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती बल्कि हल्की नमी ही इसके लिए काफी रहती है। अधिक पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं इसलिए हफ्ते में दो या तीन बार हल्का पानी पर्याप्त होता है। महीने में एक बार ऑर्गेनिक खाद देने से पौधा और घना तथा सेहतमंद बन जाता है।
सर्दियों में कीट प्रबंधन
सर्दियों में कीटों का प्रकोप कम रहता है लेकिन गुलाब के पौधों में एफिड्स या छोटे कीड़े दिखाई दे सकते हैं। इससे बचने के लिए नीम के तेल का हल्का स्प्रे करना सबसे सुरक्षित और आसान तरीका है जिससे पौधा बिना किसी नुकसान के स्वस्थ बना रहता है।
पूरे साल महक देता है सफेद गुलाब
सफेद गुलाब की सबसे खास बात यह है कि इसका पौधा एक बार मजबूत हो जाए तो पूरे साल फूल देता है। गर्मियों में भी यह कम देखभाल में अच्छे फूल देता है जिससे आपका गार्डन हर मौसम में सुगंध से भर जाता है और देखने वालों का दिल जीत लेता है।
क्यों है सफेद गुलाब एक परफेक्ट चॉइस
अगर आप कम देखभाल में ज्यादा खूबसूरती चाहते हैं तो सफेद गुलाब से बेहतर कोई विकल्प नहीं। सर्दियों में लगाए गए सफेद गुलाब आपकी बालकनी टेरेस और गार्डन को इतना खूबसूरत बना देते हैं कि हर दिन ताजगी का नया एहसास मिलता है।
