भारत में लॉन्च से पहले दिखी टाटा हैरियर पेट्रोल वर्जन, पहली बार टर्बो पेट्रोल इंजन, ड्राइव मोड्स, डार्क एडिशन और कीमत को लेकर बड़ा खुलासा
अगर आप लंबे समय से टाटा हैरियर के पेट्रोल वर्जन का इंतजार कर रहे थे तो अब आपके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ चुकी है। टाटा हैरियर का पेट्रोल मॉडल पहली बार बिना किसी कवर के देखा गया है और इससे यह साफ हो गया है कि कंपनी इसी महीने इसे लॉन्च करने की तैयारी में है। खास बात यह है कि नई तस्वीरों में हैरियर का डार्क एडिशन भी नजर आया है जिससे इसका लुक और भी ज्यादा दमदार दिखाई देता है।
पहली बार मिलेगा पेट्रोल इंजन नया अनुभव होगा ड्राइव का
नया हाइपीरियन टर्बो पेट्रोल इंजन देगा दमदार परफॉर्मेंस
नई टाटा हैरियर में कंपनी का बिल्कुल नया हाइपीरियन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह वही इंजन है जिसे सबसे पहले टाटा सिएरा में पेश किया गया था। यह इंजन शानदार ताकत और स्मूद ड्राइविंग का अनुभव देने के लिए जाना जाता है। कंपनी की तरफ से इसे इस तरह से ट्यून किया गया है कि शहर और हाइवे दोनों जगह यह बेहतरीन परफॉर्म करे।
मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मिलेंगे
हैरियर पेट्रोल में ग्राहकों को गियरबॉक्स के दो विकल्प मिलने की उम्मीद है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया जाएगा। इससे अलग अलग तरह के ड्राइवर्स अपनी पसंद के अनुसार गाड़ी चुन सकेंगे। चाहे आपको खुद गियर बदलने का मजा लेना हो या आरामदायक ड्राइव चाहिए हो दोनों ही विकल्प मौजूद रहेंगे।
ड्राइव मोड्स से बढ़ेगा एसयूवी का आकर्षण
नई तस्वीरों से यह भी संकेत मिला है कि टाटा हैरियर पेट्रोल में ड्राइव मोड्स का फीचर दिया जाएगा। ड्राइव मोड्स की मदद से अलग अलग रोड कंडीशन में गाड़ी को बेहतर तरीके से चलाया जा सकेगा। इससे ड्राइविंग का अनुभव और भी ज्यादा प्रीमियम और एडवांस हो जाएगा जो आज के ग्राहकों की सबसे बड़ी मांग बन चुकी है।
सफारी पेट्रोल के साथ पूरा होगा सेगमेंट कवरेज
टाटा मोटर्स सिर्फ हैरियर ही नहीं बल्कि सफारी का भी पेट्रोल वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। हैरियर जहां दो रो वाली एसयूवी है वहीं सफारी तीन रो सेगमेंट को कवर करती है। पेट्रोल इंजन आने के बाद टाटा इन दोनों सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत कर लेगी। इससे कंपनी को बाजार में बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है।
इन दमदार एसयूवी से होगा सीधा मुकाबला
पेट्रोल हैरियर के लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला बाजार की कई पॉपुलर एसयूवी से होगा। इसमें एमजी हेक्टर महिंद्रा एक्सयूवी सेवन सौ हुंडई अल्काजार और किआ की प्रीमियम एमपीवी जैसी गाड़ियां शामिल हैं। ऐसे में हैरियर पेट्रोल को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ेगा लेकिन टाटा का भरोसेमंद नाम इसे मजबूत बनाता है।
कीमत को लेकर क्या है उम्मीद
माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल हैरियर के बीच कीमत का अंतर देखने को मिल सकता है। यह अंतर अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से बदल सकता है। हालांकि टाटा मोटर्स की रणनीति हमेशा से ही प्रतिस्पर्धी कीमत रखने की रही है इसलिए उम्मीद है कि पेट्रोल हैरियर भी ग्राहकों की पहुंच में ही होगी।
