शामली में भीषण सड़क हादसा: स्विफ्ट कार कैंटर में घुसी, चार युवकों की मौके पर मौत
शामली। शामली जिले के पानीपत-खटीमा हाईवे पर शुक्रवार की रात करीब 11 बजे बुटराडा फ्लाईओवर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े एक कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक कर क्षतिग्रस्त हो गया।


इस दर्दनाक घटना ने दो परिवारों की खुशियों को गहरे मातम में बदल दिया है, क्योंकि मृतकों में से दो युवकों की शादी जल्द ही होने वाली थी। मृतकों की पहचान परमजीत, आशीष, साहिल और विवेक के रूप में हुई है। ये चारों गहरे दोस्त थे। परिजनों ने बताया कि ये कल देर शाम घर से हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए जाने की बात कहकर निकले थे।


देर रात उनकी स्विफ्ट कार शामली के बाबरी थाना क्षेत्र में बुटराड़ा गांव के फ्लाईओवर के निकट पहुंची। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और वह अचानक सड़क पर खड़े एक कैंटर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। साहिल पोस्ट ऑफिस में सरकारी कर्मचारी थे।
हादसे की खबर सुनकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उन्होंने बताया कि परमजीत की शादी कल, यानी 9 नवंबर (रविवार) को होनी थी, जबकि आशीष की शादी 4 दिसंबर को तय थी। एक साथ चार युवकों की मृत्यु से पूरे गांव में गहरा शोक फैल गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही एएसपी संतोष कुमार और बाबरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुँचे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों शवों को कार से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार हरियाणा के चरखीदादरी नंबर (HR-19K-8004) की है। आशंका है कि हादसे के वक्त चारों युवक मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे।
पुलिस ने घटनास्थल से जानकारी देते हुए बताया कि कार के अंदर से कुछ शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। इस आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि कार सवार युवक दुर्घटना के समय नशे में हो सकते थे।
पुलिस ने चारों मृतकों की पहचान कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर, कार के नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचित किया गया। घटना के बाद कैंटर का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शवों को लेकर अपने पैतृक गांव जाएंगे।
