अलीगढ़। हाईकोर्ट स्तर से मंगलवार को न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस क्रम में अलीगढ़ के जिला जज अनुपम कुमार को मेरठ का जिला जज बनाकर भेजा गया है। वहीं मैनपुरी से स्थानांतरित होकर आए पंकज कुमार अग्रवाल को अलीगढ़ का नया जिला जज नियुक्त किया गया है।
एडीजे चार पारुल अत्री को अब एडीजे (ईसी एक्ट) का चार्ज दिया गया है, जबकि एडीजे पांच रवीश कुमार अत्री को एडीजे चार बनाया गया है। इसी क्रम में एडीजे छह नवल किशोर सिंह को एनडीपीएस एक्ट की स्पेशल कोर्ट का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा एडीजे-11 प्रदीप कुमार जयंत को ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स (अमेंडमेंट) एक्ट की स्पेशल कोर्ट का चार्ज भी दिया गया है।
न्यायिक विभाग में इस फेरबदल के बाद जिला न्यायालयों में कार्यों के पुनर्वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। न्यायिक अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे शीघ्र ही नए कार्यक्षेत्रों में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
