अमरोहा हादसे के बाद सड़कों पर सख्ती: हाईवे किनारे अवैध पार्किंग पर चला डंडा, पुलिस ने दर्जनों ट्रकों-कंटेनरों के काटे चालान
Amroha News: अमरोहा के रजबपुर क्षेत्र में चार डॉक्टरों की दर्दनाक मौत के बाद पुलिस और यातायात विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गए हैं। दिल्ली हाईवे पर हुए इस हादसे ने अवैध पार्किंग की गंभीर समस्या की ओर फिर ध्यान खींचा है।
डॉक्टरों की मौत के बाद अवैध पार्किंग पर बड़ी कार्रवाई
जिले में कई स्थानों पर चेकिंग अभियान
पुलिस ने हाईवे और जिले के अन्य मार्गों पर बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। हाईवे पर खड़े ट्रक, डीसीएम और कंटेनरों पर चालान काटे गए और चालकों को सुरक्षित स्थान पर वाहन पार्किंग के निर्देश दिए गए।
14 भारी वाहनों पर चालान
अभियान के दौरान अवैध पार्किंग करने वाले 14 भारी वाहनों पर चालान किया गया, जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 130 अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस टीमों ने कई भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाए ताकि रात में दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके।
एसपी का संदेश-निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें वाहन
एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे केवल निर्धारित पार्किंग स्थल का उपयोग करें और हाईवे पर अनावश्यक रूप से वाहन न खड़ा करें। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
